Rain SMS For Lovers
1#
“कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना, मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी”
2#
ये बरसात आज मुझसे कुछ कह गयी,
आज फिर मेरी बहो में उसकी कमी रह गयी,
एक पल के लिए उसे छुआ मैंने,
और आज फिर उसकी याद बारिश में पानी की तरह बाह गयी
3#
मुहब्बत की घटा छाये, तो हमको याद कर लेना
अचानक आँख भर आये, तो हमको याद कर लेना
4#
ऐ बारिश ज़रा थम के बरस ,जब मेरा यार आ जाये तो जम के बरस
पहले न बरस की वो आ न सकें
फिर इतना बरस की वो जा न सकें
5#
“मोसम हे बारिश का ओर याद तुम्हारी आती है ।”
6#
तुमको बारिश पसंद है… मुझे बारिश में तुम,
तुमको हसना पसंद है… मुझे हस्ती हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है… मुझे बोलते हुए तुम,
तुमको सब कुछ पसंद है.. और मुझे बस तुम
7#
भले ही फूलते फलते शजर को देखना मत तुम
कोई पत्ता जो मुरझाये, तो हमको याद कर लेना
8#
मत पूछ कितनी “मोहब्बत ” है मुझे उस से ,
कुछ नशा आपकी बात का है, कुछ नशा धीमी बरसात का है, हमें आप यूँही शराबी मत कहिये, ये दिल पर असर आपसे पहली मुलाक़ात का है.. !!
भिखारी दर पे जब आये, तो हमको याद कर लेना
जब जब आता है यह बरसात का मौसम
तेरी याद होती है साथ हरदम
इस मौसम में नहीं करेंगे याद तुझे यह सोचा है हमने
पर फिर सोचा की बारिश को कैसे रोक पाएंगे हम
कोई जब ज़ख्म सहलाये, तो हमको याद कर लेना
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे
बूंदो से बना हुआ छोटा सा समंदर, लेहरो से भीगती छोटी सी बस्ती, चलो ढूंढे बारिश में दोस्ती की यादें, हाथ में लेकर एक कागज़ की कश्ती,…
19#
कोई चेहरा उतर जाये, तो हमको याद कर लेना
तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम……!!!!!!
ओर मेरे दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ आती है|
वो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में ।।
- Dhoka Shayari in Hindi
- Miss You Sms in Hindi
- Sorry Love Shayari in Hindi
- Love Shayari in Hindi
- Sad Shayari in Hindi
Leave a Comment